व सेवनहिल्स हॉस्पिटल में होंगे 1500 आइसोलेशन बेड्स


मुंबई : मुंबई के सेवनहिल्स हॉस्पिटल को देश का सबसे बड़ा आइसोलेशन अस्पताल बनाया जा रहा है। जहां एक साथ 1500 कोरोना मरीजों को इलाज दिया जा सकेगा। अस्पताल में बेडस बढ़ाने का काम शुरू हो गया है और दो सप्ताह में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब कि महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक मरीज मुंबई में इलाज के लिए भर्ती हैं। कोरोना से जंग लड़ने के लिए आइसोलेशन अस्पताल की भूमिका बहत अहम है। चीन ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां कई टेंपरेरी अस्पताल बनाए थेआइसोलेशन अस्पताल के महत्व को देखते हुए बीएमसी ने भी सेवनहिल्स को देश का सबसे बड़ा आइसोलेशन अस्पताल बनाने का फैसला लिया है। सायन हॉस्पिटल के डीन और वर्तमान में सेवनहिल्स हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ मोहन जोशी ने बताया कि फिलहाल इस अस्पताल में तकरीबन 150 आइसोलेशन बेड्स हैंजिसे जल्द ही बढ़ाकर 1500 किया जाएगापहले इसका चुनाव विदेश से आने वाले लोगों को क्वारन्टीन के लिए किया जा रहा था, चूंकि पिछले कई दिनों से उड़ानें बंद हैं और यहां क्वारन्टीन किए गए ज्यादातर लोगों ने 14 दिन की समयावधि पूरी कर ली है, इसलिए अब इसे सबसे आइसोलेशन अस्पताल बनाया जा रहा 1500 बेड्स में 100 बेड्स आईसीयू लिए वेंटिलेटर सविधा के साथ होंगे।


 कस्तूरबा का भी होगा कायाकल्प बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल का भी कायाकल्प किया जाएगा।


इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जा सकता है। बीएमसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि समयसमय पर कई तरह की संक्रामक बीमारियां आती रहती हैं। इसलिए कस्तूरबा में बेड्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही वहां सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी, ताकि आपातकाल की स्थिति के दौरान इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सके।