पंजाब में कोरोना से पहली मौत

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22 और लोग कोरोना की चपेट में आ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस वायरस की जद में आए लोगों की संख्या अब 173 हो गई है। इनमें से 19 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी तक देश में चार मौतें हुई हैं। इनमें से एक की मौत पंजाब में गुरुवार को हुई। इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक जान गई है। इस बीच, सरकार ने कोरोना के खिलाफ घेराबंदी सरकार ने कोरोना के खिलाफ घेराबंदी और कड़ी कर दी है। राज्यों से कहा गया है कि वे 65 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दें। बाजारों और अन्य स्थानों पर भीड़ कम करने के लिए करें। वायरस को फैलने से रोकने करने की अपील की है। में युवाओं से भी सहयोग करने की अपील की है। राज्यों ने भी अपनी तरफ से कदम उठाए हैं। गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजार 31 तक बंद कर दिए गए हैं। वृंदावन के श्री गोदा-रंग मन्नार मंदिर में पौने दो सौ साल में पहली बार रथ खींचने की परंपरा टली। आंध्र का प्रसिद्ध बालाजी मंदिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने 20 से अधिक लोगों के जुटने पर पाबंदी लगा दी है। शुक्रवार आधी रात से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी।